5 Dariya News

21 महिलाओं सहित 250 श्रद्धालुओं ने रक्त दान किया

रक्तदान में दूसरों के साथ अपना फायदा - विधायक ज्ञानचंद गुप्ता

5 Dariya News

पंचकूला 21-May-2017

सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज की असीम कृपा से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउडेशन की तरफ से यहां स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-9 में 20वें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में  21  महिलाओं सहित 250  श्रद्धालुओं ने रक्त दान  किया ।इस अवसर पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों का ही नहीं, बल्कि अपना अधिक फायदा होता है। इससे देशवासियों में राश्ट्रीय एकता व सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सतगुरू माता सविंदर हरदेव जी महाराज की रहनुमाई  में निरंकारी मिशन द्वारा पूरे विश्व में रक्तदान शिविर लगाकर समाज को जो योगदान दिया जा रहा है, उसकी जितनी स्तुति की जाए, कम है। उन्होंने मिशन द्वारा अन्य समाजिक कार्यों जैसे सफाई व पौद्यारोपण अभियान व इसी वर्ष से शुरू किए गए नेत्रदान की भी सराहना की। विधायक गुप्ता ने पंचकूला के संयोजक कुलदीप सिंह व संचालक करनैल सिंह से आगामी 5 जून को पृथ्वी दिवस जिसे हरियाणा में स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है, में निरंकारी मिशन को योगदान देने का आग्रह किया है, ताकि अपनी धरा को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार किया जा सके।

इस अवसर पर निरंकारी मिशन के चण्डीगढ जोन के जोनल इन्चार्ज डा.बी.एस. चीमा, अतिरिक्त जोनल इंचार्ज डा0 जितेन्द्र कौर चीमा ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर साधसंगत का हौंसला बढ़ाया। डा.जितेन्द्र कौर चीमा ने बताया कि पुरे भारत वर्ष में 1986 से 2016 तक 30 वर्षों में निरंकारी मिशन द्वारा 5,046 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है,जिसमें 8,69,161 युनिट श्रद्धालुओं द्वारा रक्त दान किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि चंडीग्रढ़ जोन का इस वर्ष का यह तीसरा रक्तदान शिविर है, व इस वर्ष जोनल पर 18 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। पंचकूला के संयोजक कुलदीप सिंह एवं क्षेत्रीय संचालक एस.एल.बस्सी, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह भुल्लर ने राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता, चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डाबी.एस.चीमा, अतिरिक्त जोनल इंचार्ज डा. जितेन्द्र कौर चीमा, पीजीआई चंडीगढ़ के ब्लड ट्रांसफयूजन विभाग के डा सुचेत सहदेव के नेतृत्व में आई 15 सदसीय टीम का रक्तदान िशविर में पहंचने पर अभिवादन व धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्वालु सदैव सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन,' मानव   रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए," को रक्तदान करके चरितार्थ कर रहे हैं।