5 Dariya News

अब्दुल हक खान, सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने केरन में जनता दरबार को सम्बोधित किया

37.80 करोड़ रु. की राशि से मॉडल विलेज का नींव पत्थर रखा

5 Dariya News

श्रीनगर 21-May-2017

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अब्दुल हक खान ने आज कुपवाडा जिले के केरन क्षेत्र में लोगों के मुददों को हल करने तथा नियंत्रण रेखा के साथ रहने वाले लोगों के समक्ष पेश आ रही समस्याओं का पता लगाने हेतु एक जनता दरबार आयोजित किया।हज एवं औकाफ, पीएचई तथा ऊर्जा राज्यमंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी, संसद सदस्य मीर फयाज, करनाह के विधायक रजा मंजूर, पार्शद जावेद मिरचल, डीसी कुपवाडा, एसपी कुपवाडा तथा अन्य जिला अधिकारी मंत्री के साथ थे।इस दरबार में अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे जिन्होंने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा इनका शीघ्र समाधान करने की मांग की।अब्दुल हक ने सरकारी योजनाओं को शुरू करने पर कड़ी निगरानी रखने हेतु प्रत्येक विभाग में एक निगरानी टीम गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी में सम्बंधित अधिकारी तथा 2 जनता प्रतिनिधि होंगे। मंत्री ने कहा कि जनता प्रतिनिधियों की भागेदारी बिना किसी पक्शपात या दबाव के दूरदराज के क्षेत्रों में योजनाओं  को सही तरीके से लागू करेगी। 

मंत्री ने केरन सड़क के फर्किन टॉप से लेकर केरन तक सड़क की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए कुपवाडा के डीसी को इस मुददे को शीघ्र ही बीकन अधिकारियों के समक्ष रखने तथा लोगों की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही सड़क की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिये।अब्दुल हक ने आरएंडबी के अधिकारियों को इसके साथ पड़ने वाले सड़क के एक हिस्से को पूरा करने तथा चालू वर्श के दौरान इसे समतल बनाने के निर्देश भी दिये।पर्यटन मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि  वे केरन को सीमावर्ती पर्यटन दर्जा देने की मांग को आगे ले जाएंगे। मंत्री ने आरएंडबी विभाग तथा पर्यटन विभाग को मुंदियान तथा केरन में एक-एक गैस्ट हाऊस बनाने के निर्देश भी दिये।मंत्री ने कुंडियां में रमसा भवन के कार्य को पूरा करने के लिए 2 महीनों का समय निर्धारित किया तथा उन्होंने निर्माणाधीन पुल का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।अब्दुल हक ने जिला पंचायत अधिकारी तथा बीडीओ को 10 दिनों के भीतर स्वच्छ भारत मिशन का बकाया राशि जारी करने के निर्देश भी दिये।

फारूक अंद्राबी ने पीडीडी अधिकारियों को स्थानीय लोगों को नियमित बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।उन्होंने पीडीडी अधिकारियों को केरन के छुटे 3 गांवों के लिए अलग से डीजी सैट उपलब्ध करवाने हेतु शीघ्र कदम उठाने के निर्देश भी दिये।इस अवसर पर सांसद (राज्यसभा) मीर फयाज ने अपने एमपीएलएडी से अस्पताल उपकर्णो को खरीदने के लिए 20 लाख रु. की राशि घोशित की।इसके उपरांत मंत्रियों ने केरन में मॉडल विलेज मुंदियान का नींव पत्थर भी रखा। इस गांव को आधुनिक रेखाओं पर विकसित किया जाएगा तथा इसे सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ किसी भी शहरी क्शेत्रों के अनुसार बनाने के लिए 37.80 करोड रु. की राशि का व्यय किया जाएगा।लोगों से बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार लोगों की समस्याओं एवं मुददों को हल करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में जनता दरबारों का नियमित आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर श्रीनगर तक नहीं जाना पडेगा बल्कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सीधे लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगी।इस अवसर पर लोगों ने पानी, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं तथा सड़क सम्पर्क से सम्बंधित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को मंत्रियों के समक्ष रखा।लोगों की विभिन्न मांगों तथा समस्याओं पर प्रतिक्रिया जताते हुए मंत्रियों ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र ही लोगों की जायज मांगों एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।