5 Dariya News

बाली भगत ने दोमाना में रक्तदान शिविर का उदघाटन किया

संत निरंकारी मिशन के लोकोपकारी कदम की सराहना की

5 Dariya News

श्रीनगर 21-May-2017

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने आज निरंकारी भवन दोमाना में गवर्नमैंट मेडिकल कालेज जम्मू के ब्लड ट्रांसफयूज़न विभाग के सहयोग से संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित 1 दिवसीय रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।संत निरंकारी मिशन, जो एक बहुत बड़ी सामाजिक संस्था है, ने देश भर में पूरे वर्श रक्तदान शिविर, मुफ्त चिकित्सा, आंखों की जांच के शिविर आयोजित किये हैं तथा अन्य सामाजिक कार्य भी किये हैं। इनसे बहुत सारे गरीब मरीजों को लाभ मिलता है। पूरे जम्मू संभाग से 150 से अधिक स्वंय सेवियों ने आज के रक्तदान शिविर में भाग लिया।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने मिशन के इस लोकोपकारी कदम की सराहना की तथा कहा कि यह संस्था 3 दशकों के दौरान मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से कीमती जानों को बचाने के लिए रक्तदान करने का आग्रह भी किया।

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं पर समाज में सुधार लाने हेतु सामुहिक प्रयास करने के लिए बल देते हुए मंत्री ने कहा कि समाज में दहेज, नशाखोरी, आदि जैसी बुराईयां फैलती जा रही हैं जिन्हें एक समृद्ध एवं उज्जवल भविश्य के लिए दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को भारतीय मुल्यों तथा संस्कृति के बारे में शिक्शित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि  वे मानवता के विकास हेतु योगदान दे सकें।इस अवसर पर मंत्री को मिशन की गतिविधियों एवं कार्यो की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इस मिशन का प्रमुख उददेश्य दुनिया भर में मानवता के लिए शांति, एकता एवं विकास बनाये रखना है तथा इस सम्बंध में कई कदम भी उठाये गये हैं। इस मिशन में कई स्वंय सेवी हैं जो आपातकाली एवं आपदा स्थिति के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।मिशन के सदस्य, स्वंय सेवी, डॉक्टर, तथा प्रमुख नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।