5 Dariya News

सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने अनंतनाग कस्बे का दौरा किया

अधिकारियों को स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत के निर्देश दिये

5 Dariya News

श्रीनगर 21-May-2017

हज एवं औकाफ मंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने रमजान के पवित्र माह के दौरान लोगों को सभी सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु अनंतनाग तथा मटन कस्बों का दौरा कर स्ट्रीट लाईटों का जायजा लिया।  डीसी अनंतनाग, पीडीडी के मुख्य अभियंता, एसएसपी अनंतनाग, आरएंडबी तथा पीडीडी के एसई तथा अन्य अधिकारी मंत्री के साथ थे।मंत्री ने केपी प्वाईंट, मटन तथा अनंतनाग कस्बे के भीतरी क्षेत्रों जिनमें लाल चौक, चेनी चौक, मटन अड््डा, जंगलात मंडी आदि षामिल हैं, का दौरा किया। उन्होंने सभी सड़कों के साथ स्ट्रीट लाईटों का जायज़ा भी लिया।उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत करने तथा जनता स्थलों पर अधिक लाईट वाले लैम्प लगाने के निर्देश दिये।इसके उपरांत मंत्री ने चाईल्ड केयर एंड मैटरनिटी अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों तथा मरीजों के साथ बातचीत की। उन्होंने सम्बंधित अधिक्षक को अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।फारूक अंद्राबी ने रेशी मोल साहब (आरए) के पवित्र तीर्थ स्थल पर माथा भी टेका तथा उन्होंने तीर्थ स्थल के प्रबंधन अधिकारियों के साथ बातचीत कर उनके मुद्दों को सुना। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों का प्राथमिकता से हल किया जाएगा।