5 Dariya News

माइक के सामने घबराहट से सब भूल जाता हूं : प्रदीप नरवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-May-2017

प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 के लिए पटना पाइरेट्स द्वारा रीटेन किए गए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदीप नरवाल मैदान पर जितने आक्रामक दिखते हैं, असल जीवन में उतने ही शर्मीले स्वभाव के हैं। नरवाल ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि माइक के सामने उन्हें बहुत घबराहट होती है और इसमें वह सबकुछ भूल जाते हैं। नरवाल को प्रो कबड्डी सीजन-5 के लिए पटना पाइरेट्स टीम ने रीटेन किया है। इस सीजन के लिए स्टार स्पोर्ट्स द्वारा टीमों को एक खिलाड़ी रीटेन करने के लिए कहा गया और ऐसे में पटना ने नरवाल को रीटेन किया। वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीजन-3 में सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी, चौथे सीजन में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का खिताब जीत चुके हैं। 

नरवाल को कबड्डी लीग के मैचों के दौरान बेहद सक्रिय देखा गया है। वह आक्रामकता के साथ दूसकी टीम के पाले में जाकर प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को कब छूकर निकल जाते हैं, यह देखना रोमांचक होता है लेकिन असल जीवन में शर्मीले होने के बारे में पूछे जाने पर नरवाल ने कहा, "माइक के सामने मुझसे कुछ नहीं बोला जाता। मैं ऐसे में बहुत घबराता हूं। समझ नहीं आता कि आवाज कहां चली जाती है। इस कारण मैं मैच के बाद मीडिया के सामने आने से भी कतराता हूं।"सीजन-5 के लिए तैयारियों के बारे में नरवाल कहा, " इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर अपना खिताब बचाते हुए हैट्रिक लगाने का लक्ष्य है।"प्रो-कबड्डी लीग के नए सीजन में चार और नई टीमें-चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और हरियाणा को शामिल किया गया है और इस कारण सीजन तीन माह तक चलेगा, जिसनें 130 से भी अधिक मैच खेले जाएंगे।

नई टीमों के खिलाफ तैयारी के बारे में नरवाल ने कहा," यह हम जानते हैं कि चार नई टीमों के जुड़ने से खिताब को बचाए रखना पटना के लिए थोड़ा और मुश्किल हो जाएगा। पटना में भी नई प्रतिभाओं को शामिल करने की कोशिश की जाएगी।"प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए नीलामी का आयोजन सोमवार और मंगलवार को राजधानी दिल्ली में होगा। इसमें 400 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगेगी।नरवाल से जब पूछा गया कि अगर उनकी फ्रैंचाइजी उनसे कुछ खिलाड़ियों को टीम के लिए चुनने के बारे में पूछती है, तो वह किनको शामिल करना चाहेंगे? इसकी प्रतिक्रिया में नरवाल ने कहा, "अगर मुझसे पूछा जाएगा, तो मैं फजल अतलाचरी और तेलुगू टीम के विनोद कुमार को लेना चाहूंगा। इनके अलावा, मैं रोहित चिल्लर और संदीप नरवाल को भी पटना में शामिल करने की सलाह दूंगा।"नरवाल ने तीसरे सीजन में ही कबड्डी लीग में कदम रखा था। 

इसी सीजन में पटना ने अपना पहला लीग खिताब जीता था। इसके बाद वह चौथे सीजन में जीत हासिल कर लगातार दो बार लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई।कबड्डी खिलाड़ियों की जन्मभूमि कहे जाने वाले शहर सोनीपत के रहने वाले नरवाल ने कहा कि उन्हें लीग में मंजीत चिल्लर और अनूप कुमार लेकर आए और इसके लिए वह इन दोनों के शुक्रगुजार हैं।नरवाल ने कहा, "मैं नौंवी कक्षा से ही कबड्डी खेल रहा हूं। जब बाहर टूनार्मेंट खेलने जाता था, तो उस दौरान मंजीत और अनूप की नजर मुझ पर पड़ी। उन्होंने मुझे लीग में आने के लिए कहा और इस तरह में प्रो-कबड्डी लीग में पहुंचा।"नरवाल ने कहा कि उनके लिए प्रेरणा स्रोत अनूप हैं। उनसे ही उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। 

असल जीवन में उनके लिए उनके दोस्त बहुत मायने रखते हैं।कबड्डी में नई प्रतिभाओं की खोज के लिए स्टार स्पोटर्स की ओ? से आयोजित अभियान के तहत चुने गए 131 युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल होंगे।इसके अलावा, सीजन-5 के लिए एक टीम में 18 से 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में नीलामी के लिए खिलाड़ियों के लिए कोई आधार कीमत नहीं रखी गई है। नीलामी पूरी तरह से डायनमिक प्राइसिंग पर आधारित होगी। इसके तहत खिलाड़ियों की कीमत उनकी फ्रैंचाइजी टीमों की ओर से तय की जाएगी।