5 Dariya News

कैंपस प्लेसमेंट में सी जी सी झंजेड़ी की चढ़त बरकरार

विपरो और आई बी एम जैसी कंपनियों ने डिगरी पूरी होने से पहले ही 71 विद्यार्थियों का किया चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-May-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस ने जहां पिछले 15 वर्षों से इतिहास में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं सिर्फ ४ वर्ष पहले स्थापित हुए चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिस के झंजेडी परिसर ने उच्च शिक्षा, खेल व अन्य गतीविधियों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए रिकार्ड कायम करते हुए कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। फिर भले वह शिक्षा के क्षेत्र में युनिवर्सिटी की मैरिट की बात हो, खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की बात हो अथवा मंच पर कला के प्रदर्शन की बात हो, सीजीसी झंजेडी हर प्लेटफार्म में पहली पुजिशनों पर रहा है।इसी कडी में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के बाद उनकी प्लेसमेंट में भी सीजीसी झंजेडी परिसर के नाम बेहतरीन रिकार्ड दर्ज है। सीजीसी झंजेडी कालेज में स्थापना के पहले वर्ष ही माईक्रोसाफ्ट जैसी विश्व की टाप कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए शिरकत की, जो शायद अब तक किसी कैंपस में हुई होगी। इस साल बीटैक के दूसरे बैंच के छात्रों को भी जुलाई 2017 के उन के बैंच ख़त्म होने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ द्वारा आफर लेटर दिए जा चुके हैं। इनमें कई छात्रों को तो एक से अधिक आफर लेटर मिले हैं।  इसी कड़ी में विप्रो, आई बी एम , ऐच्च पी और कागनीज़ैट्ट जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने रिजल्ट से पहले ही झंजेड़ी कालेज में शिरकत करते हुए यहाँ के छात्रों को डिगरी पूरी होने से पहले ही चुन लिया है। विप्रो ने 26, आई बी एम, ऐच्च पी ने 7 और कौजऩीज़ैट्ट ने 27  छात्रों की कैंपस में किया है। 

इन चुने गए विद्यार्थियों का पैकेज भी  ३ से ४ लाख रुपए रहा है। सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जब किसी भी स्ट्रीम का छात्र उनके कैंपस में शिक्षा लेनी शुरू कर देता है तो उसे पहले दिन से ही उसके कोर्स के अनुसार पढ़ाई के साथ साथ उसकी ट्रेनिंग शूरू करवा दी जाती है, ताकि कोर्स के अंत तक पहुंचते हुए वह इतना प्रतिभावान हो जाए कि वह अपनी शैक्षिक जानकारी के साथ साथ इस तजुर्बे से किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लायक बन जाए।। प्रेसिडेंट धालीवाल ने बताया कि कैंपस में लगातार हुई प्लेसमेंट ड्राईव की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि विभिन्न विभागों के सभी योग्य व इच्छुक छात्रों बेहतरीन प्लेसमेंट व अच्छा वेतन पैकेज प्राप्त करने में कामयाब रहे।सीजीसी के डारयेक्टर जरनल डा जीडी बंसल अनुसार झंजेडी कैंपस जहां अपने उच्च शिक्षा प्रबंधों के चलते मल्टीनेशनल कंपनियों का विश्वास जीतने में सफल रहा है, वहीं प्लेसमेंट विभाग द्वारा छात्रों को सिविल सर्विस, आईईएस व गेट जैसी मुश्किल परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करवाई जाती है ताकि उनकी डिग्री और पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। जिससे वे अपनी डिग्री भी अच्छे अंक लेकर हासिल कर सकें।फोटो कैप्शन: सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल  झंजेड़ी कालेज में बीटेक के 71 विद्यार्थियों की डिगरी पूरी होने से पहले आफर लेटर मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए।