5 Dariya News

शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 30 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 19-May-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.13 अंकों की तेजी के साथ 30,464.92 पर और निफ्टी 1.55 अंक की गिरावट के साथ 9,427.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंकेक्स सुबह 104.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,539.65 पर खुला और 30.13 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 30,464.92 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,712.35 के ऊपरी और 30,338.52 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (2.82 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.04 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.83 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.72 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स (2.43 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.35 फीसदी), एचडीएफसी (1.16 फीसदी), टीसीएस (1.08 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.06 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,644.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 134.49 अंकों की गिरावट के साथ 15,227.07 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.45 अंकों की तेजी के साथ 9,469.90 पर खुला और 1.55 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9,427.90 पर बंद हुआ। 

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,505.75 के ऊपरी और 9,390.75 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 5 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.86 फीसदी), बैंकिंग (0.39 फीसदी), दूरसंचार (0.28), बिजली (0.18 फीसदी) और रियल्टी (0.10 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में फीसदी प्रमुख रहे। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.04 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.94 फीसदी), तेल एवं गैस (0.80 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और ऊर्जा (0.65 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 911 शेयरों में तेजी और 1,834 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।