5 Dariya News

रिलायंस जियो को 'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

5 Dariya News

नीस (फ्रांस) 19-May-2017

रिलायंस जियो को टीएम फोरम का 'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' 2017 प्राप्त हुआ है। टीएम फोरम दूरसंचार से जुड़ा एक गैर-लाभकारी उद्योग संघ है।रिलायंस जियो को यह पुरस्कार चार महीने में नौ करोड़ उपभोक्ता बनाने के लिए दिया गया है।'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' उस कंपनी या संगठन को दिया जाता है, जिसने समाज में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय और अभिनव योगदान दिया हो।