5 Dariya News

शहरों की सफाई से कोई समझौता नही किया जायेगा- नवजोत सिंह सिद्धू

स्थानीय निकायों संबंधी मंत्री ने ठोस वेस्टेज़ प्रबंधों का जायजा लिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-May-2017

पंजाब के समस्त शहरों एवं कस्बों को स्वच्छ छवि देने और शहरों की ठोस वेस्टेज़ के प्रबंधों को सुचारू ढंग से चलाने के उद्धेश्य से स्थानीय निकाय मंत्री श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज विभाग के उच्च अधिकारियों को साथ लेकर राज्य की 10 नगर निगमों के आयुक्तों से एक समीक्षा बैठक की। स्थानीय निकाय भवन में हुई इस बैठक में श्री सिद्धू ने कलस्टर अनुसार सभी स्थानीय निकाय इकाईयों में चल रहे ठोस वेस्टेज़ और  सफाई के लिये किये जा रहे इंतजामों का हर पक्ष से जांच करते हुये समीक्षा की। बैठक में विभाग के सलाहकार डॉ. अमर सिंह, अतिरिक्त मु यसचिव श्री सतीश चंद्रा, निदेशक श्री के के यादव और मुख्य अभियंता श्री ए एस धालीवाल भी उपस्थित थे। श्री सिद्धू ने कहा कि शहरों में बहुत जगह सीवरेंज ब्लॉक हुये पड़ें है जिस कारण बरसातों के दौरान इन शहरों में पानी रूकने की समस्या आयेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बरसातों के मौसम से पहले इस समस्या को पहल के आधार पर हल किया जाये जिसके लिये उन्होंने अति आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस सुपर सक्शन मशीनों को इस्तेमाल में लाने के लिये कहा। इस संबंधी उन्होंने इन मशीनों के प्रयोग संबंधी पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति भी देखी। उन्होंने कहा कि पंजाब के 5 बड़े श्हारों लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला और बठिंडा जिनमें राज्य की 40 प्रतिशत सेअधिक आबादी रहती है, में पहल के आधार पर इन बड़ी मशीनों द्वारा सीवरेज़ की समस्या को दूर किया जायेगा ताकि आने वाले बरसातों के मौसम को ध्यान में रखते हुये इन बड़े शहरों के निवासियों को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े।स्थानीय निकाय मंत्री ने विभाग के समस्त अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि शहरों की साफ सफाई से कोई समझौता नही किया जायेगा। 

बैठक में विभिन्न कलस्टरों में चल रहे प्रौजेक्टों को चला रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये श्री सिद्धू ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा और चाहतें है कि इस क्षेत्र में प्रतियोगिता हो और शहर वासियों को बेहतर सेवांए मिलें। उन्होंने कहा कि पहले कार्य का मूल्यांकन होगा और जो बेहतर कार्य करेगा उसको ही आगे कार्य दिया जायेगा। किसी भी शहर से भेदभाव बर्दाश्त नही किया जायेगा और सफाई प्रबंधों में ढील करने वालों को छोड़ा नही जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन तहत मिलने वाली राशि का एक एक पैसा केवल सफाई पर ही खर्च किया जाये।श्री सिद्धू ने बैठक के दौरान प्रत्येक कलस्टर के प्रौजेक्ट का पूरा जायजा लेते हुये सफल प्रौजेक्टों को जारी रखने संबंधी कहा और जिन प्रौजेक्टों में कोई कठिनाई आ रही है उन समस्याओं को हल करने के लिये संबंधित आयुक्त तथा विभाग के अधिकारियां े की डियूटी लगाई। इस दौरान इन प्रौजेक्टों को चलाने में कोई लापरवाही की गई है या प्रोजेक्ट आरंभ नही हुये उनकी कंपनियों से समझौता रद्द करने की हिदायत की गई। स्थानीय निकाय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सभी प्रौजेक्टों को सफलतापूर्वक चलाने के लिये कलस्टर अनुसार विभिन्न तारीखें करते हुये इसकी संपूर्ण रिपोर्ट देने के लिये कहा ताकि सफाई की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को शीघ्र अति शीघ्र राहत दी जा सके।श्री सिद्धू ने बैठक के दौरान दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े शहरों में चल रहे सफल प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुये कहा कि इनको पंजाब में लागू किया जाये। कूड़ा-कर्कट एकत्र करने से लेकर प्लांट में प्रौसेसिंग करने तक होती प्रक्रिया विस्तार में जायजा लेते हुये स्थानीय निकाय मंत्री ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को कहा कि यदि कहीं भी कोई कठिनाई आती है तो वह विभाग के ध्यान में लायें परंतु वह इस प्रौजेक्ट में लापरवाही को बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरों की सफाई सबसे अह्म है और इस मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।