5 Dariya News

मोहाली में डा. अंबेडकर अनुसंधान केन्द्र के निर्मित किए जाने की प्रक्रिया आरंभ : साधू सिंह धर्मसोत

कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-May-2017

पंजाब के अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणीयां कल्याण मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने मोहाली में डा. अंबेडकर अनुसंधान केन्द्र की निर्माण प्रक्रिया आरंभ करने के आदेश दिए हैं। धर्मसोत ने यह जानकारी देते बताया कि विभाग की 9 फेज, मोहाली में स्थित एक एकड़ ज़मीन पर डा.अंबेडकर अनुसंधान केन्द्र बनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इस केन्द्र का नक्षा तैयार करवाने और फंड जारी करवाने संबंधी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।कल्याण मंत्री ने आगे बताया कि संबंधित ज़मीन पर डा. अंबेडकर अनुसंधान केन्द्र के अतिरिक्त पंजाब अनुसूचित जातीयां  भू विकास और वित्त कार्पोरेशन (पी एस सी एफ सी) तथा पंजाब पिछड़ी श्रेणीयां भू विकास और वित्त कार्पोरेशन (बैकफिको) के कार्यालर्यों का भी निर्माण किया जाएगा ताकि समूह कामकाज एक ही छत्त तहत किया जा सके।इस अवसर पर श्री आर वैंकटरत्नम, प्रमुख सचिव, कल्याण विभाग, स.जी के सिंह, कार्यकारी निदेशक, पी एस सी एफ सी और बैकफिको, स.मालविंदर सिंह जग्गी, निदेशक, कल्याण विभाग, स. राज बहादुर सिंह, निदेशक, एस सी सब-प्लान सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।