5 Dariya News

जीएसटी बड़ा आर्थिक सुधार है : नवीन पटनायक

5 Dariya News

भुवनेश्वर 17-May-2017

ओडिशा विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) को पेश किए जाने से पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को यहां कहा की जीएसटी एक प्रमुख आर्थिक सुधार है, जो पूरे देश को एक बाजार में बदल देगा। पटनायक ने कहा, "जीएसटी देश की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा और यह एक बड़ा आर्थिक सुधार है, जो देश को एक बाजार में बदल देगा।"विधानसभा में जीएसटी को पारित करने के लिए गुरुवार से दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है, उससे पहले बुधवार को यहां विधायकों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कहा की जीएसटी परिषद का सदस्य होने के नाते ओडिशा जीएसटी कानून को बनाने में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बड़ी संख्या में केंद्रीय और प्रादेशिक करों को समाहित कर दिया जाएगा। इससे करों का दोहराव कम होगा तथा व्यापार और उद्योग के साथ ही ग्राहकों को भी फायदा होगा।