5 Dariya News

एसवाईएल के पानी के लिए इनेलो हर कुर्बानी देने को तैयार : रणबीर गंगवा

एसवाईएल को लेकर भाजपा कर रही है हरियाणा की जनता को गुमराह

5 Dariya News

नलवा 18-May-2017

एसवाईएल के पानी के लिए इनेलो आने वाले समय में हर कुर्बानी देने को तैयार है। सुप्रीम का एसवाईएल नहर के अधूरे निर्माण को पूरा करने का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है लेकिन भाजपा सरकार इसको लागू करने में नाकाम रही है। उक्त शब्द नलवा के इनेलो विधायक रणबीर गंगवा ने आज कस्बा बवानीखेड़ा के तहसील कार्यालय में एसवाईएल को लेकर धरने में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एसवाईएल नहर के पानी को लेकर हरियाणा की जनता को गुमराह कर रही है। एसवाईएल का पानी हरियाणा को चालीस और पजांब को साठ प्रतिशत मिलना तय हुआ था लेकिन आज तक हरियाणा को अपने हक का पानी नहीं मिला इसके लिए चौधरी देवीलाल ने हरियाणा में सरकार बनाते ही सबसे पहले पंजाब सरकार को 1 करोड़ रूपया जमीन का मुआवजा दिया था और 90 प्रतिशत नहर बनवाने का कार्य किया। सन् 2000 में इनेलो सरकार ने इसकी सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की। हरियाणा में पिछले दस साल के कांगं्रस सरकार ने एसवाईएल नहर बनाने के लिए कुछ नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद भी हरियाणा कि सरकार और केन्द्र कि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया । 23 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिहं चौटाला कि अगवाई में अम्बाला के पंजाब बॉर्डर पर हरियाणा की जनता के साथ भीड़ उमड़ी। लेकिन हरियाणा सरकार ने हरियाणा कि जनता को अपने हक लेने कि बजाय गिरफ्तार कर लिया।

परन्तु नेता प्रतिपक्ष की अगवाई में तमाम इनेलो नेता व वर्करों ने पंजाब सरकार को गिरफ्तारियां दी और 5 दिन जेल में रहे।जिला अध्यक्ष सुनील लाम्बा ने कहा बीजेपी सरकार केवल कागजों में ही अपनी बढ़ाई करवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन हरियाणा कि जनता एसवाईएल पानी की बात तो दूर सुन्दर ब्रांच में भी पानी न आने का खुद को ढगा महसूस करती है। उन्होंने कहा दक्षिण हरियाणा मे तो खेतों के लिए पानी की बात तो दूर पीने के पानी के लाले पड़े हुए है। पंजाब सरकार पाकिस्तान को तो पानी दे रही है पर हरियाणा को पानी देते वक्त उनके पास पानी की कमी हो जाती है । हलका अध्यक्ष जगदीश धनाना ने कहा हरियाणा अपने हको के लिए कुछ भी कुर्बानी देने के तैयार है 9 जुलाई तक अगर केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार एस वाई एल के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो इनेलो हरियाणा कि जनता के साथ मिलकर पंजाब से आने वाली सभी सरकारी वाहनों को रोकने का काम करेगी। इस अवसर पर प्रभारी रणबीर गंगवा, जिला अध्यक्ष सुनील लाम्बा, पूर्व चैयरमैन सतवीर वर्मा, बलदेव घनघस, जगदीश धनाना, मनमोहन भुरटाना, हलका प्रधान, कुलवंत कोटिया, राजबीर तालू,  सजंय कारखल, गुड्डी लाग्यान, बलवन्त औरगंनगर, ईश्वर पूनियां, राम कला सिहाग, बलवंत सरपंच, महिला जिलाध्यक्ष गुड़ी लांग्याह, शहरी प्रधान दीपक राठौर व पूर्व जिला प्रधान अनील संधू सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।