5 Dariya News

राज्य के नवयुवकों को हुनरमंद और रोजगार के योग्य बनाने के लिये नई भविष्यमुखी योजनांए बनायेंगे-चरनजीत सिंह चन्नी

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हुनर विकास की विभिन्न पेशकारियों द्वारा लिया जायजा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-May-2017

पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राज्य के नवयुवकों को हुनरमंद बनाने और उनको रोजगार प्राप्ति के योग्य बनाने के लिये नई देश और विदेश की विभिन्न हुनर विकास संस्थाओं का सहयोग लेकर नई योजनांए बनाइ जायेंगी। आज यहां तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड में हुनरमंद प्रशिक्षण संबंधी दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों को देखने के पश्चात तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के नवयुवकों को समय अनुसार बनाने के लिये मौजूदा शिक्षा कोर्सो और शिक्षा के ढंग तरीकों में विस्तार करना पड़ेगा। स. चन्नी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि राज्य के नवयुवकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर अपने पैरों पर खड़ा किया जायेगा ताकि नवयुवा पीढ़ी को रोजगार मिलने में सहायता मिल सके। उन्होने कहा कि राज्य के नवयुवकों को तकनीकी शिक्षा के प्रति उत्साहित करने के लिये विशेष प्रयास किये जायेगे और तकनीकी संस्था के मौजूदा प्रबंधों में सुधार लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थाओं में मौजूदा लागू सलेबस और चल रहे कोर्सो का मूल्यांकन भी किया जायेगा। 

इस अवसर पर नरेंद्र जीत सिंह कलसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, फु टवेयर डिजाईन एंड डिवेल्पमैंट इंस्टीच्यूट, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलैक्ट्रॉनिकस एंड इनफ्रमेशन टैकनॉलौजी इलैक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भातर सरकार की प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर श्री एम पी सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, स. काहन सिंह पन्नू, सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, श्री परवीन कुमार थिंद, निदेशक तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, श्री मोहन वीर सिंह, अतिरिक्त निदेशक, श्रीमती दलजीत कौर अतिरिक्त निदेशक स. एच पी सिंह, अतिरिक्त निदेशक सहित समस्त उपनिदेशक भी