5 Dariya News

शिक्षा मंत्री द्वारा 12वीं के कमजोर परिणामों वाले स्कूली मुखियों को सजा एवं अच्छे परिणाम वालों को पुरस्कार देने का फैसला

20 प्रतिशत से कम परिणाम वाले 62 स्कूल मुखियों के होंगे तबादले , संबंधित अध्यापकों विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई- अरूणा चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-May-2017

शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये 12वीं के परिणामों में कमजोर कारगुजारी दिखाने वाले प्रिंसीपलों एवं अध्यापकों विरूद्ध कारईवाई और अच्छे परिणाम वालों को प्रशंसा पत्र  देने का फैसला किया है। आज यहां जारी प्रैस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुये शिक्षा मंत्री श्रीमती चौधरी ने बताया कि 12वीं के परिणामों में कमजोर कारगुजारी दिखाने वाले स्कूल मुखियों एवं अध्यापकों विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में 62 ऐसे स्कूल हैं जिनकी पास प्रतिशत दर 20 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के प्रिंसीपलों को सजा के तौर पर तबदील किया जायेगा और कमजोर पास प्रतिशत वाले विषयों के संबंधित अध्यापकों के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी।श्रीमती चौधरी ने आगे बताया कि पंजाब के 122 स्कूलों का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक है जोकि बहुत बढिय़ा प्रर्दशन है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के प्रिंसीपलों और संबंधित अध्यापकों को प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क ी गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विशेष तौर पर बैठक कर शिक्षा विभाग में सुधारों की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि विभाग में बेहतर प्रर्दशन दिखाने वालों को सराहा जायेगा और कमजोर कारगुजारी वालों को छोड़ा नही जायेगा।