5 Dariya News

नौसेना ने समुद्र विज्ञान, मौसम विज्ञान के आंकड़े साझा करने संबंधित समझौता किया

5 Dariya News

अहमदाबाद 15-May-2017

भारतीय नौसेना ने सोमवार को स्पेस एप्लिकेशन सेंटर अहमदाबाद में समुद्र विज्ञान और मौसम विज्ञान के आंकड़े साझा करने तथा वैज्ञानिक सहयोग को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू पर नौसेना के वाइस एडमिरल एस. एन. घोरमडे (नौसेना अभियान के महानिदेशक) और स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (एसएसी) के निदेशक तपन मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। एक बयान में कहा गया है, "इस पहल के साथ, दोनों संगठनों ने आपसी सहयोग के एक साझे मंच पर काम शुरू किया है, जिसमें एसएसी द्वारा प्राप्त वैज्ञानिक प्रगति और विशेषज्ञता भारतीय नौसेना के प्रयासों में सहयोगी होगी, जो पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से विकास के साथ देश के रक्षा बल को बनाए रखने और उपग्रह डेटा अधिग्रहण प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है।"