5 Dariya News

अगर कप्तान होता तो शायद इतने रन नहीं कर पाता : युनिस खान

5 Dariya News

रोसू (डोमिनिका) 15-May-2017

पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज युनिस खान ने खेल को अलविदा कहने के बाद कहा है कि अगर वह कप्तानी नहीं छोड़ते तो शायद इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते। युनिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां विंडसर पार्क मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान ने इस मैच को 101 रनों से जीत कर युनिस और अपने कप्तान मिस्बाह उल हक को विजयी विदाई दी। मिस्बाह ने भी युनिस के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने युनिस के हवाले से लिखा है, "लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे ज्यादा कप्तानी करनी चाहिए थी। 

लेकिन मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। हो सकता है कि अगर मैं कप्तान होता तो इतने रन नहीं कर पाता। लोगों का मानना है कि शायद मुझे इस बात पछतावा है लेकिन, नहीं।"उन्होंने कहा, "अगर मैं ज्यादा दिनों तक कप्तान रहता तो शायद जिम्मेदारियों के कारण मेरा ध्यान भटक जाता।"युनिस की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 2009 में टी-20 विश्व कप जीता था। उन्होंने नवंबर-2009 में ही कप्तानी छोड़ दी थी।उन्होंने कहा, "मैंने जितनी भी क्रिकेट खेली है, चाहे वो क्लब क्रिकेट हो, चाहे देश के लिए या कहीं और, मैं जहां गया हूं अगर आप उन लोगों से पूछेंगे तो लोग यह नहीं कह पाएंगे कि युनिस ने कुछ कमी छोड़ी है। मैं जहां भी खेला वहां अपना 200 प्रतिशत दिया।"