5 Dariya News

राज्यपाल पंजाब द्वारा मोहाली में मां सम्मान समारोह दौरान दस प्रेरणा दायक माताओं का किया सम्मान

रेखा अहीरवार को इस वर्ष का मदर आफ दा ईयर अवार्ड देकर किया सम्मानित

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 13-May-2017

पंजाब के राज्यपाल द्वारा चंडीगढ केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक श्री वीपी सिंह बदनौर ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के आडीटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय मदर डे को समर्पित 7वें माँ सम्मान समारोह दौरान 10 प्रेरणा दायक माताओ का सम्मान किया यह प्रोग्राम डा. जीएस मिश्रा मैमोरियल ऐजुकेशनल एंड चेरीटेबल ट्रस्ट और मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। समारोह दौरान श्रीमती रेखा अहीरवार को इस वर्ष मां का (मदर आफ दा ईयर)अवार्ड दिया गया।समारोह को संबोधन करते हुये राज्यपाल पंजाब ने कहा कि जिन माताओ को आज यहां सम्मानित किया गया है उन माताओं ने बहुत शानदार भूमिका निभाई है और इन्होने अपने सामने आई सभी चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया है व  इन माताओं ने बच्चों के सपनों को साकार करते हुये जहां उनको अच्छी शिक्षा दी वही उनको आत्मनिर्भर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।राज्यपाल पंजाब ने आगे कहा कि एक मां मानवता के भविष्य को तराशने के लिए बड़ी भूमिका निभाती है उसको अपने बच्चों व परिवार को बिना किसी शर्त से प्यार करने का कदूरत द्वारा विशेष तोहफा मिला है।  उन्होने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा कि परमात्मा ने मां को इस लिए बनाया है क्योकि वह हर जगह मौजूद नही रह सकता। इस मौके पर राज्यपाल पंजाब और चंडीगढ़ से लोक सभा सदस्य श्रीमती किरण खेर ने सीनियर जरनलिस्ट श्री माईक मिश्रा द्वारा हिंदी की छोटी कहानियों की किताब 'रिश्ते' भी लोकार्पित की।  इस अवसर पर सदस्य लोक सभा श्रीमती किरण खेर ने कहा कि प्रेरणा दायक माताओं को सम्मानित करना बहुत ही प्रशंसनीय कदम हेै और इन मातओं ने अपने बच्चों को स्वयं कड़ी मेहनत करके बुलदियों तक पहुंचाया है। उन्होने कहा कि अपने परिवार के लिए जहां माताओं का बड़ा रोल होता है वही पिता का प्यार भी बच्चों के लिए बहुत बड़ा होता है।

इस अवसर पर श्रीमती बलजिन्द्र कौर मोहाली, श्रीमती दर्शना देवी जींद (हरियाणा),श्रीमती जगबीर कौर मोहाली, श्रीमती कनकलता श्री वास्तवा चंडीगढ, लीला देवी अम्बाला, श्रीमती मालती देवी नया गांव मोहाली, श्रीमती नीलू बजाज पंचकूला, श्रीमती रक्षा देवी कुरूक्षेत्र हरियाणा, श्रीमती ऊषा गुप्ता चंडीगढ को प्रेरणा दायक माताओं के तौर पर सम्मानित किया गया। श्री माईक मिश्रा ने डा. डा. जीसी मिश्रा मैमोरियल एजुकेशनल एंड चेरीटेबल ट्रस्ट संबधी जानकारी देते हुये बताया कि यह ट्रस्ट  उनके स्वर्गीय पिता डा. जीसी मिश्रा की यादगार में बनाई गई है जोकि पंजाब यूनिवर्सिटी से बतौर प्रो. सेवानिवृत हुये थे और ट्रस्ट द्वारा अब 60 प्रेरणा दायक माताओं को सम्मानित किया जा चुका है।समारोह में डिप्टी कमीशनर श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा, कँट्रोलर आफ एगजामिनेशन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ डा. परविन्द्र सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य श्री सहदेव सलारिया, जोनल मैनेजर सैंट्रल बैंक आफ इंडिया, चंडीगढ, श्री विजय वसत, मैनेजिंग डायरेक्टर मानव मंगल गु्रप आफ स्कूलज श्री संजय सरडाना सहित अन्य शख्शियतें भी उपस्थित थी।