5 Dariya News

रतन गु्रप द्वारा पानी बचाने का संदेश देते हुए हुए रैली का आयोजन

सोहाना चौंक में नागरिकों को किया जागरूक,पोस्टर मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 13-May-2017

रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से लगातार कम रहे पीने वाले पानी को समर्पित रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रतन गु्रप  के कैंपस से शुरू होकर गुरुद्वारा शहीदा के चौक पर आकर समापत हुई । जिस के बाद विद्यार्थियों ने हाथों में पानी बचाने का संदेश देते पोस्टर पकड़कर नागरिकों को इस गंभीर मुद्दे सम्बन्धित जागरूक किया।  इस मौके संगीता अग्रवाल मैंबर रतन गु्रप, अमरजीत कौर प्रिंसिपल नरसिंग कालेज, स्मिता विज्ज मैनेजमेंट, एस एम खेड़ा  अकैडमिक सलाहकार और सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने विद्यार्थियों को पानी की संभाल सम्बन्धित जागरूक किया। सैमिनार दौरान छात्रों को राजाना कम हो रहे पानी के स्रोतों बारे जागरुक करने के साथ साथ पानी के सही उपयोग बारे भी जानकारी दी गई। छात्रों और स्टाफ ने भाग लेते हुए रोजाना जीवन में पीने वाली पानी का सही उपयोग, खेती में पानी का अवहेलना, फसली विभिन्नता, बारिश के पानी का समझदारी से उपयोग, भूमिगत पानी को जहरीला बनाने से बचने के तरीकों सहित कई अहम बातें शेयर की गईं।

इस अवसर पर रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से पिछले 20-25 वर्षों में भूमिगत पानी 40-50 से 200-300 फीट पर जा चुका है, अगर इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब भूमिगत पानी बिल्कुल खत्म हो जाएगा। जबकि बाकी बचे स्रोतों के लिए दुनिया में विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा। चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने युवा पीढ़ी को एक नया प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुए पीने वाले पानी का सदोपयोग करने के तरीके सीखने की अपील की। अंत में पोस्टर मेकिंग मुकाबले में विजयी रहने वाले छात्रों को इनाम वितरित किए गए।