5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप में इंटरनेशनल नर्सिस वीक-२०१७ मनाया गया

नर्सिंग विश्व स्तर पर एक ऐसोह्य पेशा है जिसमें बिना किसी भेद-भाव के सेवा जाती है- डा. गुरप्रीत सिंह

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 13-May-2017

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंज द्वारा नर्सिंग विभाग की छात्राओं  के साथ  पूरे हफ्ते को इंटरनेशनल नर्सिस वीक तौर पर मनाया गया। इस पूरे हफ्ते रोजाना नर्सिस छात्राओं   के लिए सेमिनार तथा वर्कशॉप का आयोजन किया जाता था। हफ्ते के आखरी दिन कैंपस में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर युनिवर्सल गु्रप के छात्राओं  की तरफ से कई रंगारंग कार्यक्रमों की पेशकश की गई।इस समारोह की शुरूआत में इस दिन को मनाए जाने के पीछे छिपे इतिहास के बारे में बताया गया तथा पी पी टी  की राही पूरे हफ्ते करवाए गए सेमिनार्ज तथा वर्कशॉप की जानकारी भी दी गई। इसके पश्चात छात्राओं  द्वारा ग्रुप डांस,सोलो डांस, कवाली, हिन्दी और पंजाबी गीतों की मैल्डी के साथ-साथ रैंप वॉक की भी पेशकश की गई।

इस दौरान चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह ने अपने विचार साझें करते हुए कहा कि एक रोगी को अपनी सेवा से मौत के मुंह से बाहर निकाल उसे स्वस्थ करने का एक महान काम एक नर्स ही करती है। नर्सिंग विश्व स्तर पर एक ऐसा पेशा है जिसमें बिना किसी भेद-भाव के सेवा की जाती है।चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि युनिवर्सल गु्रप दुनिया भर की सभी नर्सों का धन्यावाद करता है, जिनकी बदोलत रोजाना हजारों जिंदगियों को जीवन दान मिलता है हमें उनके इस काम का मान महसूस करना चाहिए। समारोह के अंत में विजेताओं को इनाम बाटें गए तथा भंगड़े की पेशकश की गई।