5 Dariya News

मगसीपा में ग्रुप ए अधिकारियों की 5 दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप संपन्न

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-May-2017

पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में सेवांए निभा रहे ग्रुप ए अधिकारियों की 5 दिवसीय 'इन सर्विस ट्रेनिंग यहां स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन (मैगसीपा) में हुई। यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। इस बात की जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप दौरान दफतरी प्रौसीजर, प्रबंधन, सर्विस मैटर और वित्तीय मामलों के विशेषज्ञों द्वारा लैक्चरों और पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतियों द्वारा प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्र म का उद्धेश्य पंजाब सरकार के अधिकारियों को समय के अनुरूप बनाना और बदलते परिपेक्ष में आ रहे बदलाव अनुसार सरकारी कार्य को पूरा करने संबंधी बताना था ताकि राज्य वासियों को बेहतरीन प्रशासनिक सेवांए दी जायें। 

कोर्स कौऑर्डीनेशन श्रीमती आरती सहगल और श्री कमल कौशल की निगरानी अधीन चली इस वर्कशाप दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, श्री बांके बिहारी, श्री बी एस मठाड़ू, श्री आर एस मित्तल, श्रीमती धर्म देवी, श्री निर्मल सिंह, श्री सोहन चंदेल, श्री बी आर गंभीर और श्री मदन ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाते हुये लैक्चर दिये। इस वर्कशाप दौरान सेवा का अधिकार कानून, लिटीगेशन, अदालती मामले, न्यू पैंशन योजना, सेवा निविृत पश्चात मिलने वाले लाभ, पेअ-फिक्सेशन, सिविल सर्विसिज़ रूल्ज, कर्मचारी कंडक्ट नियम, पंजाब सिविल सेवांए (सजा एवं अपील) नियम, नोटिंग एवं ड्राफ्ट की कलां, डी डी ओज़ का रोल एवं जवाबदेही, सरकारी मशीनरी, जी पी एफ, जी आई एस, बजट तैयार करना, टी ए/डी ए, एल टी सी और आमदन कर रिटर्न आदि विषयों संबंधी विस्तार में जानकारी दी गई। विशेषां द्वारा प्रशिक्षण ले रहे ग्रुप ए के अधिकारियों क ी शंकाए भी दूर किये गये। इस प्रशिक्षण का संभव सरकारी अधिकारियों की कार्यकुशलता में बढ़ौतरी करना है। अंत में सभी अधिकारियों की फीडबैक ली गई मगसीपा द्वारा समूह अधिकारियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मान्नित भी किया गया।