5 Dariya News

फिलिस्तीन-इजरायल का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व ही मध्यपूर्व के मसले का हल : व्लादिमीर पुतिन

5 Dariya News

मास्को 12-May-2017

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि मध्य पूर्व में वास्तविक सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व कायम होना 'अनिवार्य शर्त' है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूसी शहर सोची में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाकात के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने यह टिप्पणी की।पुतिन ने कहा, "फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष का समाधान अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित सिर्फ राजनीतिक वार्ता से ही निकाला जा सकता है। इसलिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना, एकतरफा कदम उठाने से बचना, संयुक्त रूप से पारस्परिक स्वीकार्य समाधानों की तलाश करना और साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना बहुत जरूरी है।"रूसी राष्ट्रपति के अनुसार, फिलिस्तीन और इजरायल के बीच बातचीत की बहाली को रूस पूरी तरह से समर्थन देना जारी रखेगा।संवाददाता सम्मेलन में अब्बास ने कहा कि वह मास्को में फिलिस्तीन और इजरायल के नेताओं के बीच बैठक कराने के पुतिन के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।