5 Dariya News

ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर आप का प्रदर्शन

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-May-2017

आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के बाहर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ को समाप्त करने संबंधी नारे लिखे थे।आप नेता व दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई गई है।"उन्होंने कहा, "हमारे विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिखाया है कि ईवीएम को कैसे आसानी से हैक किया जा सकता है।"