5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की निवेश योजनाओं को बड़ा प्रोत्साहन

मोहाली में निवेश के लिए 14 आईटी/आईटीईएस कंपनियों को निवेश के लिए हरी झंडी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-May-2017

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की निवेश को आकर्षित करने की कोशिशों को उस समय बड़ा प्रोत्साहन मिला जब आज 14 आईटी/आईटीईएस कंपनियों को मोहाली में स्थानों की अलाटमैंट के लिए सहमति मिल गई। इससे 750 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होने के लिए राह मजबूत हो गया है जिससे लगभग 1500 पेशेवरों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।मुख्य सचिव करन अवतार सिंह की अध्यक्षता अधीन आज यहां पुडा भवन में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक दौरान कंपनियों के आवेदनों की जांच की गई जिनकी वार्षिक टर्नओवर 25 करोड़ रूपये से 1100 करोड़ रूपये है। इन कंपनियों में से 14 कंपनियों का चयन आईटी हब में जमीन अलाटमैंट करने के लिए किया गया है। इसके साथ ही एसएएस नगर मोहाली की आईटी सिटी में जमीन अलाट करने वाली कंपनियों की संख्या 46 हो जाएगी।आवेदनों की जांच करने वाली कमेटी के अन्य सदस्यों में आवास एवं शहरी विकास , वित्त, उद्योग, आईटी, साईस व टैक्रोलोजी के सचिव, पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, साफट वेयर टैक्रोलोजी पार्क आफ इंडिया के अतिरिक्त निदेशक और गमाडा के प्रमुख प्रशासक शामिल थे। यह आवेदन एक वर्ष से भी अधिक लम्बे समय से लम्बित पड़े हुये थे।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुये आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन देने वाली कंपनियों ने 0.5 एकड़ से 25 एकड़ तक प्लाट खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई। 1672एकड़ रकबे में आईटी/आईटीईएस कंपनियों के अलाटमैंट करने के लिए 278 एकड़ जमीन आरक्षित रखी हुई है इसके अतिरिक्त 248 एकड़ जमीन रिहायशी कालोनियों के लिए आरक्षित है जबकि शेष व्यापारिक , संस्थाओं , सार्वजनिक ईमारतों, मिश्रित प्रयोग के लिए जमीन, आरक्षित जमीन और सड़कीय नेटवर्क के लिए जमीन शामिल है।मकान और शहरी विकास विभाग को आईटी नीति के अनुसार मोहाली में आईटी उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए सुविधाए प्रदान करने हेतू बहुमत प्लाटों की अलाटमैंट आरक्षित कीमत पर की गई है इस अलाटमैंट के लिए योग्यता मापदंडों को सामने रखा गया है फ्री होल्ड आधार पर अलाट किये बड़े प्लाटों की आरक्षित कीमत 2.25 करोड़ रूपये प्रति एकड़ से 5 करोड़ रूपये तक है यह कीमत 7 वर्ष से अधिक समय दौरान आसान किश्तों में भुगतान योग्य होगी। निर्माण के लिए तैयार नीति अनुसार लघु उद्यमों के लिए आईटी मॉल आरक्षित होगें। बहु राष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारियों के लिए इंटरनेशनल टाऊनशिप बनाया जाएगा। 

इस समय ट्राइसिटी क्षेत्र में 170आईटी/आईटीईएस ईकाईया है जिनमे अधिकतर लघु व मध्यम क्षेत्र से संबधित है इस क्षेत्र में निर्यात पहले ही 3866.00 करोड (2016-17) पहुंच चुकी है और इसने 35 हजार पेशेवरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये है। मोहाली में  कार्य करने वाली एडीफैक्स, सीअसीआ कंलटैंट, आइडीएस, इंफोटैक, नाथ आऊट सोर्सिग , कुआरक, स्मार्ट डाटा, किरन फोरन टे्रड, इमरसन इलैक्ट्रीक, सपैन इफोटैक भी शामिल है।एसएएस नगरमोहाली बैगलौर, पुने, हैदराबाद, मुम्बई, चेन्नई और गुडग़ांव के बाद सूचना टैक्रोलोजी के केन्द्र के रूप में उभर रही है। हुनरमंद मानवीय शक्ति, सड़क रेल और हवाई संपर्क उच्च दर्जे का शहरी बुनियादी ढांचा, बढिय़ा बिजली सप्लाई, विश्व स्तरीय संचार सुविधाए और बढिय़ा वातावरण यहा ंउपलब्ध है जो हैदराबाद सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आईटी कंपनियों को यहां अपना कार्य शुरू करने के लिए आकर्षित कर रहा है।