5 Dariya News

गूगल के आनंदन, एडोब के बावा ने ल्यूसीडेयस में किया निवेश

5 Dariya News

नई दिल्ली 10-May-2017

दिल्ली के आईटी जोखिम आकलन और साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म प्रदाता ल्यूसीडेयस ने गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन और एडोब के प्रबंध निदेशक कुलमीत बावा और उद्योग के अन्य दिग्गजों से निवेश प्राप्त किया है। हालांकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। ल्यूसीडेयस ही भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप को साइबर सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि वह निवेश में प्राप्त रकम का उपयोग साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए करेगी। ल्यूसीडेयस के सहसंस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी साकेत मोदी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "एक कंपनी के रूप में हमने राजस्व में 700 फीसदी (सालाना औसत) की वृद्धि दर्ज की है और पिछले चार सालों से नकदी का प्रवाह भी सकारात्मक रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें निवेशकों का एक चुनिंदा समूह मिला है, जो न सिर्फ अपने धन का निवेश करते हैं, बल्कि अपनी रणनीतिक और तकनीकी मार्गदर्शन भी देते हैं, जो कि हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।"इस कंपनी के निवेशकों में ड्यूस बैंक के प्रमुख (वैश्विक बाजार) व प्रबंध निदेशक राहुल चावला, लिंक्डइन/स्लाइडशेयर के पूर्व निदेशक (प्रौद्योगिकी) जोनाथन बाउटले, फ्रीचार्ज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद राजन, डिजिलॉकर के प्रमुख आर्किटेक्ट और स्लाइडशेयर के सहसंस्थापक अमित रंजन शामिल हैं।