5 Dariya News

अफगानिस्तान का पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल नहीं कर रहा भारत : हामिद करजई

5 Dariya News

काबुल 09-May-2017

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभावों की पाकिस्तानी धारणा को खारिज किया है। करजई ने कहा, "पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान भी एक स्वतंत्र देश है और उसे किसी के भी साथ संबंध रखने का अधिकार है। लेकिन, मैं पाकिस्तान को भरोसा दिलाता हूं कि कोई भी हमारी धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान और किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं कर सकता।"करजई अफगानिस्तान के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे हैं वह एक प्रभावी नेता माने जाते हैं।करजई ने सोमवार को पाकिस्तानी पत्रकारों के एक समूह से काबुल में कहा कि वह पवित्र महीने रमजान के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे।डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तानी नेता ने कहा, "मैं शांति के लिए भूमिका निभाना पसंद करूंगा। 

मैं उम्मीद करता हूं कि यात्रा से कुछ अच्छे नतीजे आएंगे।" नवाज शरीफ ने बीते साल करजई को निमंत्रण दिया था, जिसे चार बार नवीनीकृत किया जा चुका है।उन्होंने कहा, "मैं राजनीतिक और सैन्य नेताओं से गहराई से चर्चा करना चाहता हूं। मैं सेना से बात करूंगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान शत्रु नहीं हैं, बल्कि जुड़वां है।"करजई ने कहा कि वह पाकिस्तान की यात्रा सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर नहीं बल्कि एक अफगान नागरिक के तौर पर करेंगे।उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तानी नेताओं से दोनों देशों के सामने मौजूद हालात पर गौर करने करने की अपील करूंगा।"उन्होंने बीते सप्ताह चमन सीमा पर सीमा-पार गोलीबारी से दोनों तरफ सुरक्षा कर्मियों और लोगों के हताहत होने पर दुख जताया।