5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालजिज़ के विद्यार्थियों के लिए दिशा 2017 विदाई समारोह का आयोजन

जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियरज़ को दी गरिमापूर्ण विदायगी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 09-May-2017

इंडो ग्लोबल कालजिज़ के कालेज आफ एजुकेशन की तरफ से बी. एड  के पहले साल विद्यार्थियों ने अपने सीनियर ઠविद्यार्थियों को विदाई देने के लिए रंगारंग प्रोगराम आयोजित किया। इस मौके पर कालेज मैनेजमेंट समेत गु्रप के अध्यापकों ने भी समारोह में हाजिऱ होकर रुखसत हो रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस सांस्कृतिक प्रोगराम की रंगीन शाम में विद्यार्थियों स्टेज पर अपनी, प्रतिभावों का ख़ूबसूरत प्रदर्शन किया। इंडो ग्लोबल कालजिज़ के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने  विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने के लिए सख़त मेहनत करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए वह कामयाबी की बुलन्दियें को छूना चाहते हैं तो इस लिए लगातार मेहनत और लगन ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को सहनशीलता, योजना, स त मेहनत व दूरअंदेशी ही सफलता के रास्ते पर ले जा सकती है। 

इसके साथ ही उन्होंने विदा हो रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुशासन, समय की पाबंदी व दूरदर्शी होने के गुण अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आज आगे बढऩे के बहुत अवसर रहैं। इस मौके पर शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करन वाले विद्यार्थियों को इनाम भी वितरित किये गए। अकैडमिक सैशन में रुचिका डालमिया, सूची गोइलें और सिमरजीत कौर को क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान के लिए मैडल दिए गए । जब कि सिमरजीत कौर को बेहतरीन विद्यार्थी और रजिन्दर कौर को बेहद अनुशासित छात्रा के तौर पर मैडल दिए गए । इसी तरह सन्दीप को सब से आज्ञाकारी विद्यार्थी और राजदीप कौर को सब से आज्ञाकारी छात्रा चुना गया।