5 Dariya News

..तो नर्मदा क्रिकेट का मैदान बन जाएगी : अनिल माधव दवे

5 Dariya News

भोपाल 08-May-2017

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने लोगों को चेताते हुए सोमवार को यहां कहा कि यदि पहाड़, जंगल, पर्यावरण नहीं बचाए गए तो नर्मदा नदी क्रिकेट का मैदान बन जाएगी। दवे ने यहां प्रशासनिक अकादमी में आयोजित नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण मंथन को संबोधित करते हुए कहा, "नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के कारण मध्यप्रदेश पूरे देश में नदी एवं जल संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।"उन्होंने कहा, "नर्मदा के अलावा जीवन में कुछ नहीं है। हर छोटी नदी को जीवंत बनाने का अभियान चलना चाहिए। जो नदी प्यास बुझाती है, वही गंगा है। गांवों के समीप बहने वाली नदियों, गांवों के तालाबों, पोखरों को बचाने की जरूरत है।"दवे ने आगे कहा, "नर्मदा नदी के कछार क्षेत्र को समृद्घ बनाने की जरूरत है। समाज बिना सरकारी सहयोग के भी यह काम आत्मप्रेरणा से कर सकता है। करीब एक लाख किलोमीटर कैचमेंट एरिया में जल स्रोतों को जीवन देने का काम आगे बढ़ाना होगा।"उन्होंने कहा, "नदियों और जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान देना होगा। यदि स्वास्थ्य बचाना है तो रसायन मुक्त खेती जरूरी है।"इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जलपुरुष राजेंद्र सिंह सहित अनेक जल विशेषज्ञ मौजूद थे।