5 Dariya News

युनिवर्सल नर्सिंग कालेज द्वारा मु त मैडिकल कैंप का आयोजन, २५७  मरीजों की गई जांच

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-May-2017

युनिवर्सल गु्रप के नर्सिंग कालेज द्वारा आस पास के गांवों में मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया। इस कैंप दौरान नर्सिंग कालेज के डाक्टरों व नर्सों द्वारा कई बीमारियों की मुफ्त जांच की गई। इस अवसर पर नर्सिंग की छात्रों ने गांव वासियों को आंखा, कान व गले की बीमारियों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ रहे प्रदूशण के कारण आखों व गले की बीमारियों में बढ़ौत्तरी हुई है। उन्होंने गर्मियाँ के दिनों में लू लगना और आने वाले बरसातें के दिनों में ज़रूरी अहत्यात रखने के तरीके भी गाँवों के लोगों को समझाए । इस दौरान २५७  मरीजों की मुफ्त जांच की करते हुए उन्हें जरूरी जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही युनिवर्सल गु्रप द्वारा मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गई।इस अवसर पर चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बेशक दवा से बीमारी का इलाज संभव है परंतु अगर समय रहते ही प्रहेज व अपने रोजाना जीवन जांच की आदतों को सुधार लिया जाए तो यकीनन कई बीमारियों को मानवीय नसल से हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि युनिवर्सल गु्रप द्वारा समय समय पर कई सामाजिक काम किए जाते हैं, जिससे समाज का भला हो। जब कि इस मैडीकल कैंप का आयोजन  भी इसी बात को ध्यान में रख कर किया गया था, जो कि संपूर्ण सफल रहा।