5 Dariya News

कालका में लगाया निरंकारियों ने रक्त दान शिविर

5 Dariya News

कालका 07-May-2017

सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज की असीम कृपा से आज सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउडेशन की तरफ से यहां स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय श्रीमति लतिका शर्मा, विधायक, कालका हलका ने किया।लतिका ने वहां स्वेच्छा से रक्त दान करने आए रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि निरंकारी मिशन का देश और समाज में विशेष योगदान है । इस शिविर में 50 महिलाओं सहित 236 श्रद्धालुओं ने रक्त दान किया । इस अवसर पर डिप्टी मेयर नन्दा भी उपस्थित थे। निरंकारी मिशन चण्डीगढ ज़ोन के ज़ोनल इन्चार्ज डा.बी.एस.चीमा, एडिशनल ज़ोनल इन्चार्ज डा0 श्रीमति जे.के.चीमा इस अवसर विशेषतौर पर पहुंचे । डा. श्रीमति चीमा ने बताया कि पुरे भारत वर्ष में 1986 से 2016 तक 30 वर्षों में निरंकारी मिशन द्वारा 5,046 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 8,69,161 युनिट श्रद्धालुओं द्वारा रक्त दान किया जा चुका है। इस कैम्प में पंचकुला क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक श्री एस. एल. बासी, पिंजौर के मुखी श्री जगदीश राम, श्री अशोक बैंस, श्री गिरीश मेहता और शहर के गणमान्य सज्जनों ने भी इस कैम्प में आकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कैम्प का संचालन चण्डीगढ़ के सैक्टर 32 में स्थित गवर्नमैंट मैडिकल कालेज एवं अस्पताल के डा0 राकेश कुमार की अध्यक्षता में आई 18 सदस्यों की टीम ने किया । कालका युनिट के सेवादल के संचालक श्री अशोक बतरा ने इस अवसर पर आए सज्जनों, श्रद्धालुओं व रक्तदाताओं का दिल से स्वागत किया। अन्त में सभी गुरू का लंगर ग्रहण कर अपने अपने निश्चित स्थानों पर लौट गए ।