5 Dariya News

कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी : ए.के.एंटनी

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 07-May-2017

कांग्रेस नेता ए.के.एंटनी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पांच राज्यों में फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद जोरदार वापसी करेगी। एंटनी ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, "झटके सिर्फ एक अस्थायी प्रक्रिया हैं, क्योंकि कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ वापसी करेगी। समय की मांग है कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए।"उन्होंने कहा, "केरल में सिर्फ 'नेता' दिखाई दे रहे हैं, जबकि पार्टी जमीनी स्तर पर कमजोर है, जिसमें बदलाव लाना है।"उन्होंने यह भी कहा कि केरल में वाम मोर्चा की सरकार है, जो इस महीने एक साल पूरा कर लेगी। यह 'सभी मोर्चो पर विफल रही है।'

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य की हर क्षेत्र में स्थिति खराब है और यह बुरी तरह से नीचे जा रहा है।"कांग्रेस नेता ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब केरल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्वागत करेगी।उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और दूसरे जगहों पर विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए सोनिया गांधी को आगे आने के लिए कहा जाने लगा है। यदि आज नहीं तो आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर माकपा केरल में ऐसा ही कहेगी।"उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता का पहला कदम जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखाई देगा।