5 Dariya News

भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा

5 Dariya News

नई दिल्ली 07-May-2017

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा के रविवार को अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है। दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।"तिवारी ने कहा, "मैंने कई बार कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं। कपिल मिश्रा के आरोपों से यह सिद्ध हो गया है।"मनोज तिवारी ने कहा कि मिश्रा के आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि उन्होंने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेते देखा है।