5 Dariya News

दर्शकों को पसंद आएगी 'ल मस्क' : ए.आर. रहमान

5 Dariya News

नोएडा (उत्तर प्रदेश) 06-May-2017

दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने पीवीआर सिनेमाज के साथ मिलकर शुक्रवार को नोएडा में दुनिया की पहली वर्चुअल रियलिटी फिल्म 'ल मस्क' की प्रील्यूड (झलक) पेश की। रहमान ने इस मौके पर कहा, "हम 'ल मस्क' के भारत में शुभारंभ को लेकर उत्साहित हैं। यह एक बहुसंवेदी अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।"रहमान ने कहा, "2015 में किसी ने मुझे वीआर दिया था और मुझे उसका प्रयोग करने को कहा था। शुरुआत में तो मैं झिझकता रहा, लेकिन तीन महीने के बाद मैंने उसे प्रयोग करने का फैसला किया। उसके बाद मैंने उसे दिन में छह घंटे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।"

इस मौके पर पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, "रहमान जी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म के लिए वाइएम मूवीज के साथ सहभागिता करने पर हमें गर्व है। रहमान ने ही हमें भारत में वीआर लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। यह तकनीक यहां लंबे समय तक रहेगी।"फिल्म की शूटिंग रोम में की गई है और इसके प्रमुख किरदारों में नोरा अर्नेज्दर, गाइ बर्नेट और मरियम जोराबियन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।फिल्म का लेखन भी रहमान ने ही किया है।रहमान ने भारत से पहले लॉस वेगास में 24 अप्रैल को फिल्म की प्रील्यूड लॉन्च की थी।