5 Dariya News

मीरा कुमार को पसंद नहीं 'एक साथ चुनाव' का सुझाव

5 Dariya News

कोलकाता 06-May-2017

लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर सवाल उठाते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शनिवार को आश्चर्य जताया कि यह कैसे संभव हो सकता है। मीरा कुमार ने इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा, "यह कैसे संभव हो सकता है? आपको इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की जरूरत है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव भी कई चरणों में होते हैं। फिर ये एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं।"मोदी ने पिछले महीने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत लंबे अरसे से आर्थिक और राजनीतिक कुप्रबंधन का शिकार रहा है, इसलिए चीजें बदलनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर बहस और चर्चा कराने का भी आह्वान किया था।मीरा ने कहा कि फिलहाल तो निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर पैदा हुए संदेह को साफ करना चाहिए।उन्होंने ने कहा, "पहले जब ईवीएम नहीं थे, तो बूथ कैप्चरिंग होती थी। उसके बाद ईवीएम आई, हमें लगा कि ये फूल-प्रूफ होगी। मुझे भरोसा है कि निर्वाचन आयोग इसका कोई बेहतर हल निकालेगा।"मीरा ने कहा, "जब संदेह पैदा हुआ है, तो उसे दूर किया जाना चाहिए।"लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के प्रधानमंत्री के सुझाव पर हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी सवाल उठाया है, बल्कि उन्होंने तो उनकी नीयत पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इस सुझाव के पीछे मकसद है, क्षेत्रीय दलों का अस्तित्व खत्म करना।