5 Dariya News

बुरे कर्ज की समस्या से निपटने में मदद करेगा अध्यादेश : आरबीआई

5 Dariya News

मुंबई 05-May-2017

बढ़ते बुरे कर्जो की समस्या से निपटने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) और सरकार मिलकर प्रयास कर रही है। लेकिन एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) अध्यादेश इस संबंध में आगे के तरीके को परिभाषित करेगा, आरबीआई के कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन ने ये बातें कही। इसे कानून का 'बहुत ही दिलचस्प भाग' करार देते हुए सेन ने कहा कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं और ये जारी रहेंगे, जबकि यह अध्यादेश इस दिशा में एक और प्रयास है। हालांकि उन्होंने थोड़ा आशंकित होते हुए कहा, "यह एक सतत प्रक्रिया है। एक रात में कुछ नहीं बदलता। यह कठिन समस्याएं हैं, लेकिन हम इसके समाधान के लिए दृढ़ हैं।"सेन ने यह बातें यहां एसोचैम के ग्लोबल फैक्टरिंग सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कही।