5 Dariya News

सी-पाईट द्वारा बेराज़गार युवकों के प्रशिक्षण पर 9 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 11-Dec-2013

आज यहां पंजाब के युवकों के प्रशिक्षण एवं रोज़गार केन्द्र /सी-पाईट/ के कार्यकारी बोर्ड की 30वीं बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पंजाब के रोज़गार उत्पति एवं प्रशिक्षण मंत्री स.अजीत सिंह कोहाड़ ने की। बैठक में वर्ष 2013-14 के लिए अनुमानित बजट 9 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई।.कोहाड़ ने कहा कि युवकों को रोज़गार मुहैया करवाने के उद्धेश्य से कम्प्यूटर, इलैक्ट्रीशन, रैफ्रीजरेशन व एयर कंडीशिनिंग, पलम्बर और जे सी बी मशीनों की वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग मुकम्मल होने उपरांत प्रशिक्षणर्थियों को संस्था द्वारा सर्टीफिकेट भी दिए जाएंगे।मंत्री ने कहा कि सी-पाईट में स्टाफ और कैपरों की राशन भत्ता 60 रूपए कर दी गई।बेठक में कर्नल श्नजीत सिंह  भुल्लर, डिप्टी डायरैक्टर, सी-पाईट ने बताया कि 15 कैपों में युवकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।  31 मार्च, 2013 तक 172221 युवकों को ट्रेनिंग दी गई और इनमें 96615 को आर्मी, पैरा मिल्ट्री फोर्स, सरकारी व जनतक क्षेत्रों में रोज़गार मुहैया करवाया गया। बैठक में अन्य के अतिरिक्त प्रमुख सचिव, राज़गार जनरेशन, समूह डिवीजनल कमिश्रर और भिन्न-2 विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।