5 Dariya News

पुराने नोट गिनने में अभी कुछ और महीने लगेंगे : शक्तिकांत दास

5 Dariya News

नई दिल्ली/योकोहामा 04-May-2017

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा किए गए पुराने नोट की गिनती अभी जारी है और इसमें अभी कुछ और महीने लगेंगे, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक-एक नोट गिन रहा है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को यह बातें कहीं। दास ने एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ महीनों में नोट गिनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आरबीआई की गिनने की क्षमता सामान्य स्थिति के मुताबिक है। लेकिन, यहां नोटबंदी के बाद प्रचलन में रहे 86 फीसदी नोट गिनने की जरूरत आ पड़ी है।"दास जापान के योकोहामा में एशियन डेवलपमेंट बैंक की 50वीं सालाना बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय आरबीआई के साथ मिलकर उन क्षेत्रों की पहचान कर रहा है जहां नोटों की दोबारा गिनती की संभावना है क्योंकि नगदी बैंक की शाखाओं से उनके क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से आरबीआई की करेंसी चेस्ट में जाती है। दास ने कहा कि पुराने नोटों की गिनती का काम काफी बड़ा है, क्योंकि एक-एक नोट गिने जा रहे हैं।