5 Dariya News

कैरो द्वारा ईटली के राजदूत से मुलाकात

कृषि एवं व्यापार क्षेत्र में सहयोग के लिए की विचारचर्चा

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 11-Dec-2013

आदेश प्रताप सिंह कैरों खाद्य व सिविल आपूर्ति एवं सूचना तकनालोजी मंत्री पंजाब द्वारा कृषि व व्यापार क्षेत्र में संयुक्त उद्यमों की संभावनाओं पर चिार करने के लिए ईटली के राजदूत श्री डेनीयल मैनकिनी की अगुवाई में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से नई दिल्ली में विशेष मुलाकात की।विचार-चर्चा दौरान ईटली के राजदूत ने कृषि सैक्टर में मशीनीकरन, चावलों की छंटाई व बिजली पैदावार के साथ-2 दूसरे संयुक्त उद्यमों के लिए पंजाब सरकार से सहयोग पर इच्छा व्यक्त की। इस मुलाकात दौरान बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल्ज़ की स्थापना के साथ-साथ कृषि पैदावार के अंतर्राष्ट्रीय मंडी में मंडीकरणके लिए संभावनाओं पर भी विचारविमर्श किया गया।

कैरों ने बताया कि पंजाब राज्य देश के अन्न भंडार में सबसे अधिक गेहूं और धान की सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के कृषि में मशीनीकरण की असीम संभावनाएं मौजूद हैं और कुछ हद तक पंजाब में कृषि का मशीनीकरण हो भी चुका है। उन्होंने बताया कि पंजाब के किसानों की मेहनत फलस्वरूप हर वर्ष 14 मिलीयन टन धान की पैदावार होती है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 14 लाख मीट्रिक भंडारन का स्थान मौजूद है और कई लाख स्कयेर फुट की छत्तेंा पर सोलर विजली उत्पादन के लिए यूनिट लगाए जा सकते हैं। इस विचारचर्चा से प्रभावित ईटली के राजदूत ने अपनी टीम को पंजाब सरकार से सीधा तालमेल करके आगामी कार्रवाई करने के लिए कहा।