5 Dariya News

सागर ने अधिकारियों से कहा कि पंचायतो के सशक्तिकरण को यकीनी बनायें

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी)

जम्मू 10-Dec-2013

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अली मोहम्मद सागर ने अधिकारियों से कहा कि पंचायतीराज प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण के लिए जो आदेश दिये गये है उन्हें ज्यों का त्यों लागू करें ताकि सम्बंधित प्रतिनिधी दिन प्रतिदिन क्शेत्रीय समस्याओं का समाधान कर सके। मंत्री ने यह बात पंचायतीराज संसथानों के सशक्तिकरण की स्थिति का जायज़ा लेते हुए बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।श्री सागर ने कहा कि सरकार ने पहले ही 14 विभागों के अधिकार पंचायतीराज संस्थानों को हस्थातंरित किये है ताकि वे अपने अपने क्शेत्रों में विकासीय प्रक्रियाओं को तीव्रता से लागू कर सके।  उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही अतिरिक्त जिला विकासायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा इन आदेशों को पूरी तरह लागू किया है। 

सागर ने एडीडीसी को मासिक आधार पर बैठको का ब्यौरा देने के लिए कहा तथा कम से कम समय के भीतर मुद्दो का समाधान करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि यह यकीनी बनाया जा रहा है कि पंचायतीराज प्रतिनिधी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के माध्यम से योजनाओं को तैयार करने के अलावा विकासीय स्कीमों को भी लागू करें। आरडीडी के  आयुक्त सचिव श्री फारूक अहमद पीर ने भी समारोह को सम्बोधित किया तथा सरपंचो एवं पंचों की बेहतरी के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।समारोह के अवसर पर पंचायतीराज निदेशक श्री फारूक अहमद खान, ग्रामीण विकास निदेशक जम्मू एवं कश्मीर श्री शफीक अहमद रैना तथा मीर अल्ताफ अहमद एवं जिलों के एडीडीसी, नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।