5 Dariya News

सी.जी.सी.झंजेडी के छात्रों का राष्ट्रीय टैक्निकल मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन

109 शैक्षिक संस्थाओं को हराकर हासिल किया दूसरा स्थान

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 04-May-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेड़ी के मकैनिकल, इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साईंस विभाग के छात्रों ने 109 युनिवर्सिटियों व कालेजों के साथ टक्कर लेते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इस पुजिशन कंप्यूटर विभाग द्वारा वर्चूअल इंटेलिजेंट ब्लैक बॉक्स सिस्टम प्रोजैक्ट की बेजोड पेशकारी के लिए दिया गया। विजयी रहने वाली टीम को पुष्पा गुजराल सिटी मैनेजमेंट द्वारा ट्राफी, प्रशंसा पत्र और दस हजार रुपए नक्द कपूरथला के पुष्पा गुजराल सिटी में आयोजित इनोटैक 2017 नामक राष्ट्रीय स्तर के टैक्निकल मुकाबलों में इन कालेजों द्वारा 300 प्रोजैक्ट पेश किए गए थे। जबकि तकनीक और साईंस का सुमेल इन मुकाबलों में सीजसी झंजेडी द्वारा दो टीमों मकैनिकल विभाग और एक टी कंप्यूटर साईंस द्वारा अपने अपने प्रोजैक्ट बनाकर पेश किए गए थे। जबकि कंप्यूटर विभाग द्वारा वर्चूअल इंटेलिजेंट ब्लैक बॉक्स सिस्टम पेश किया गया। पहले राउंड में कुल 300 प्रोजैक्टों में 15 प्रोजैक्ट फाईनल के लिए चुने गए। जिनमें से झंजेड़ी कालेज ने आल ओवर दूसरा स्थान हासिल किया। जीत हासिल करने वाले छात्र काली प्रसाद, विमल, प्रियांशू, शाम को एफी साईकल विजयी रहे। जबकि शुभम, अमन सिंह, मरिनूल वर्मा को स्मार्ट वील चेयर के लिए चुना गया। कोमल चौहरान व मनमीत को वर्चुअल बॉक्स के लिए विजयी घोषित किया गया।इस अवसर पर सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धि छात्रों के साथ साथ अध्यापकों के लिए भी उत्साह का कार्य करती है। जबकि सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जी डी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि झंजेडी कालेज में बनाई अत्याधुनिक लैब में छात्रों को प्रैक्टिकल जानकारी से अवगत करवाया जाता है ताकि वे हर मुकाबले में पुजिशन हासिल कर सकें।