5 Dariya News

आगामी वर्श से बिलावर में आरएवाई का शुभारम्भ किया जाएगा-जोरा

बिलावर के लिए यूआईडीएसएसएमटी के तहत 47 करोड रु. की राशि निर्धारित

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी)

जम्मू 10-Dec-2013

कठुआ जिले के बिलावर कस्बे को केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम अर्बन इन फ्रास्टक्चर डिवेल्पमैंट स्कीम फार स्माल एंड मिडियम टाउन के अधीन लाकर 47 करोड रु. की राशि इसके लिए निर्धारित की है तथा यह राशि बिलावर में इंटिग्रेटिड हाउसिंग स्लम डिवेल्पमैंट प्रोग्राम के अधीन व्यय की जा रही 3.53 करोड रु. की राशि से अधिक है।इस बात की जानकारी आज शहरी विकास मंत्री श्री नवंग रिगजिन जोरा ने बिलावर कस्बे के दौरे के दौरान कही।सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा भी मंत्री के साथ थे।श्री जोरा ने कस्बे में चालू विभिन्न विकास स्कीमों का जायजा लिया तथा कहा कि आईएचएसडीपी पर 3.53 करोड रु. की राशि का व्यय करने के अलावा 175 परिवारों को नकद सहायता घरों के निर्माण के लिए भी दी जा रही है तथा यह स्कीम मार्च 2014 तक पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूआईडीएसएसएमपी के तहत बुनियादी शहरी ढांचागत का विकास इनमें सोलड बेस्ड मैनेजमैंट, पेयजल, सडकों का विस्तार, गलियों एवं नालियों तथा सडकों का निर्माण शामिल है, लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

जोरा ने कहा कि नई केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम तहजीब आवास योजना कठुआ जिले मे आगामी वर्श से शुरू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों पर बल दिया कि वे केन्द्रीय प्रायोजित स्कीमों को सही तरीके से लागू करें।समारोह को डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने भी सम्बोधित किया तथा लोगों की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगो की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने 40 चैक कोकन रियरस, शैडों के निर्माण के लिए भी वितरित किये। उन्होंने 30 बेघर लाभकारियों के मध्य भी प्रति परिवार 30 हजार रु. की राशि के चैक भी वितरित किये। उन्होंने श्री जोरा का श्री सुकराला माता, बाला सुंदरी श्राईन बोर्ड के अधीन लाने के लिए भी धन्यवाद किया।जम्मू लोकल बाडी के निदेशक श्री फारूक शर्मा, एसडीएम, बिलावर एवं लोकल बाडीज सहकारिता एवं फिशरी सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।