5 Dariya News

ब्रेक्सिट वार्ता में जंकर का सामना गुस्सैल महिला से : थेरेसा मे

5 Dariya News

लंदन 03-May-2017

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने यूरोपीय संघ के प्रमुख जीन क्लाउड जंकर को चेतावनी दी है कि जल्द ही उन्हें पता चल जाएगा कि उनका पाला 'ब्लडी डिफिकल्ट' (कितनी गुस्सैल) महिला से पड़ा है। थेरेसा मे तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष तथा ब्रेक्सिट के अहम वार्ताकार माइकल बार्नियर के बीच रात के खाने के दौरान हुई एक बैठक की जानकारी जर्मनी के एक समाचार पत्र में साप्ताहांत के दौरान लीक होने के बाद यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के बारे में मंगलवार को मे की यह टिप्पणी सामने आई है।मे ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में पुष्टि की कि अगर आठ जून को होने वाला चुनाव वह जीत जाती हैं, तो उनका इरादा 2022 तक अपना कार्यकाल पूरा करने का है।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी जर्मनी के समाचार पत्र में उस खबर के आने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि ब्रेक्सिट को लेकर बैठक के मद्देनजर, जंकर ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को फोन किया और कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री 'एक अलग ही दुनिया' में रहती हैं और ब्रेक्सिट को लेकर 'भ्रम पाले हुए' हैं।दक्षिण-पश्चिम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मे ने इस पर पलटवार किया।उन्होंने बीबीसी से कहा, "कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व अभियान के दौरान एक साथी ने मुझे ब्लडी डिफिकल्ट महिला करार दिया था।"मे ने कहा, "और मैंने उसी वक्त कहा कि और उस गुस्सैल महिला से अगला पाला जीन-क्लाउड जंकर को पड़ेगा।"उन्होंने कहा कि ब्रिटेन तथा यूरोपीय संघ के बीच कई समझौते होने हैं, लेकिन कहा कि लीक पर जिस तरह से विवाद हुआ है, उसने साबित किया है कि आने वाले समझौते बेहद 'कठिन' होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वार्ताकार के रूप में मे द्वारा खुद को ब्लडी डिफिकल्ट बताने का ढिंढोरा पीटने के बावजूद, यूरोपीय संघ ने इस बात पर जोर दिया है कि 27 सदस्य देशों की तरफ से वार्ता का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग ही करेगा।जर्मनी के समाचार पत्र 'फ्रैंकफर्तर अलजेमिन जितूंग' के मुताबिक, डॉउनिंग स्ट्रीट में पिछले बुधवार को हुई बैठक ने ब्रिटेन के 'डाइवोर्स बिल' तथा नागरिकों के अधिकार सुरक्षित करने के मुद्दे पर तनाव पर से परदा हटाया।मे समूह को बताने वाली थीं कि ब्रिटेन कानूनी तौर पर फूटी कौड़ी भी देने के लिए बाध्य नहीं है, वहीं आक्रोशित जंकर ने कहा था कि इस सत्र के अंत तक समझौता हो जाने पर उन्हें '10 गुना अधिक संदेह' है।

समाचार पत्र की लीक के मुताबिक, मे की योजना है कि नागरिकों के अधिकारों को लेकर जून तक समझौता हो जाएगा, जबकि जंकर का मानना है कि मुद्दा इतना जटिल है कि इसपर जल्द सहमति होना मुश्किल है।वहीं, डॉउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि बैठक के बारे में समाचार पत्र में छपी बातों को वह नहीं मानता। मुद्दे के बारे में मे ने कहा, "मुझे लगता है कि क्या संभव है और हम क्या करना चाहते हैं, दरअसल वह ब्रिटेन में रह रहे यूरोपीय संघ के लोगों तथा यूरोपीय संघ में रह रहे ब्रिटेन के लोगों को आश्वस्त करने में सक्षम होना चाहिए।"