5 Dariya News

प्रदेश में एसवाईएल का पानी लाने के लिए इनेलो हर कुर्बानी देने को तैयार

बिजली-पानी संकट को लेकर सरकार की तीखी आलोचना, तुरंत समाधान करने की मांग

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 03-May-2017

हरियाणा के किसानों के लिए संजीवनी मानी जा रही एसवाईएल का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर आज इनेलो ने भिवानी के लघु सचिवालय में विरोध धरना व प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए बरवाला के विधायक वेद नारंग व चरखी दादरी के विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि एक तरफ  तो इनेलो का प्रत्येक कार्यकर्ता धरातल पर एसवाईएल निर्माण के लिए संघर्ष व जोरदार पैरवी कर रहा है, जिसके लिए भाजपा सरकार ने इनेलो कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे बरसाने से लेकर जेल भिजवाने तक का काम किया। जननायक ताऊ देवीलाल ने हरियाणा का निर्माण करवाकर एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए उस समय की बड़ी राशि एक करोड़ रुपए पंजाब सरकार को दिए लेकिन कांग्रेस पार्टी के दोगले चरित्र के कारण आज तक हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिला है जबकि हरियाणा के हिस्से का पानी बेवजह बहकर आए दिन देश पर आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान को जा रहा है। इनेलो नेताओं ने बिजली-पानी संकट को लेकर भी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसका तुरंत समाधान करने की मांग की।

इनेला नेताओं ने कहा कि अब एसवाईएल पर रही सही कसर भाजपा के कागजी कारनामों ने कर दी। केंद्र में भाजपा की सरकार है। 

वहीं हरियाणा में भाजपा की सरकार होते हुए भी कमजोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए तो प्रधानमंत्री से मिल लेते हैं लेकिन जब एसवाईएल की बात आती है तो मुख्यमंत्री छुपते नजर आते हैं। इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा, प्रदेश सचिव बलदेव घणघस व हलका अध्यक्ष कुलवंत कोंटिया ने कहा कि आज बगैर पानी के हर तरफ त्राही-त्राही का माहौल है लेकिन भाजपा नेता माल समेटने पर लगे हुए हैं। पहले 20 दिन में नहरों में पानी आता था लेकिन अब यह आंकड़ा 45 दिन हो गया। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर नहर का निर्माण करवाना चाहिए क्योंकि हरियाणा को प्रदेश के बंटवारे के समय मिला अपने हिस्से का पानी इस नहर के माध्यम से हरियाणा में आना है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय में जोरदार पैरवी की जिससे 2002 में अदालत का फैसला हरियाणा के हित में आया था लेकिन उसके बाद की कांग्रेस सरकार व अब भाजपा सरकार ने एसवाईएल को पूरा करवाने की बजाय इसे एक मजाक बनाकर रख दिया।

धरना व प्रदर्शन को युवा हलका अध्यक्ष जगदीश धनाना, युवा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मनमोहन भुरटाना, गुड्डी लांग्यान, विजय पंचगांवा, प्रवक्ता राजू मेहरा, रामनिवास मिर्च, रामेश्वर चांग, मेवा फौजी, पार्षद मदन यादव, देवेंद्र नकीपुर, होशियार सिंह थानेदार व मनदीप सुई, बलराज चौहान, उमेद फौगाट ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील लांबा, बलदेव घणघस, कुलवंत कोंटिया, जितेंद्र शर्मा, जगदीश धनाना, रामनिवास मिर्च,  गुड्डी लांग्यान, विजय पंचगांवा, रामेश्वर चांग, मेवा सिंह फौजी, सुधीर सरपंच, देवेंद्र नकीपुर, दिलबाग चेयरमैन, मेहर चंद सांगवान, बलवीर ग्रेवाल, होशियार सिंह थानेदार, अतर फौजी, सतपाल फौजी, उमेद पुनिया, सूरज बेनिवाल, अवतार सांगवान, अत्तर सांगा, प्रेम धनाना, उमेद फौगाट, कमलजीत यादव, प्रदीप खरकिया, कैप्टन हवा सिंह, रामकला सिहाग, रिसाल झरवाई, अमित बागड़ी, ईश्वर पुनिया, महेंद्र यादव, सुशील बामल, रवि आर्य तोशाम, कपूर निगाना, रमेश तालू, नरेंद्र वाल्मीकि, टोनी टिटाणी, राजबीर सेन, सैंडी चौधरी, शंकर आहूजा, रोहित मोगली, आशु वाल्मीकि, बिजेंद्र टांक, राजेश पुनिया, अशोक सिहाग, सुखबीर संडवा, नवीन चौधरी, हरबंस लाल, सतीश रतेरा, पंडित लक्ष्मी रतेरा, कुलदीप कोंट, पिंटू तोशाम, दीपक तोशाम, नरेश बामला, प्रदीप मिताथल, सोमवीर, चेतन प्रकाश, विनोद, सन्नी बत्रा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।