5 Dariya News

सरकार जल्द पारित कराना चाहती है लोकपाल विधेयक : शिंदे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 10-Dec-2013

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरकार चाहती है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक को प्राथमिकता से लाया जाए। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द ही इस विधेयक पर चर्चा कर इसे पारित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से लोकपाल विधेयक को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। शिंदे ने कहा कि सदन की प्रवर समिति द्वारा प्रस्तावित संशोधनों के कारण विधेयक राज्यसभा में लंबित है। विधेयक को इससे पहले लोकसभा से पारित किया जा चुका है। राज्यसभा में संशोधन होने के कारण इसे फिर से लोकसभा में भेजा जाएगा। शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हुआ है। शिंदे ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा अपने गांव रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) में मंगलवार से जन लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए अनशन शुरू किए जाने का जिक्र भी किया। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सरकार चाहती है कि लोकपाल विधेयक जल्द से जल्द पारित हो, ताकि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने में मदद मिल सके।