5 Dariya News

पुंछ में शहीद जवान का अंतिम संस्कार संपन्न

5 Dariya News

तरन तारन (पंजाब) 02-May-2017

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनाती के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा बर्बरता पूर्वक मार दिए गए भारतीय सेना के जवान परमजीत सिंह का मंगलवार को पंजाब के तरन तारन जिले में स्थित उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दाह संस्कार से पहले शहीद के परिवार वालों ने शव देखने की जिद की और ताबूत खोलकर अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद परमजीत का अंतिम संस्कार किया गया।भारतीय सेना में नायब सुबेदार परमजीत की जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी।शहीद परमजीत के रिश्तेदारों ने कहा कि परमजीत 10 मई को दो महीने की छुट्टी पर घर लौटने वाले थे और अपने परिवार के लिए घर बनवाने वाले थे।शहीद परमजीत का परिवार नए घर में रहने की तैयारियां कर रहा था।पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शहीद के परिजनों को 12 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।