5 Dariya News

नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित

5 Dariya News

जम्मू 02-May-2017

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले में भारतीय सेना तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर पर मंगलवार को पुष्पचक्र अर्पित किए गए। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना के व्हाइट नाइट्स कॉर्प्स मुख्यालय में बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर तथा सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए गए। कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की अकारण गोलीबारी में दोनों जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "सेना ने शहीदों को अंतिम बिदाई दी। सेना की 10वीं ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर तथा बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक (राजौरी) की तरफ से शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाए गए।"उन्होंने कहा, "सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ तथा व्हाइट नाइट कोर के जीओसी की तरफ से भी शहीदों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।"शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह (42) पंजाब के तरनतारन के निवासी तथा बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर (45) उत्तर प्रदेश के टाकेनपुर निवासी थे।