5 Dariya News

आंध्र के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई संभव : शिंदे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 10-Dec-2013

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र के उन पार्टी सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, जिन्होंने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। शिंदे ने अविश्वास प्रस्ताव पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "यदि इस तरह की अनुशासनहीनता हुई है, तो पार्टी इसकी खबर लेगी।"संसद के सूत्रों के अनुसार, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और कांग्रेस के सदस्यों ने सोमवार को अलग-अलग अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। तेदेपा के चार सदस्यों और कांग्रेस के छह सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को नोटिस दिया था। ये सांसद आंध्र प्रदेश को विभाजित कर पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हैं।