5 Dariya News

तेलंगाना विधेयक राष्ट्रपति के पास : शिंदे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 10-Dec-2013

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश को विभाजित कर के नए तेलंगाना राज्य का गठन करने से संबंधित विधेयक इस समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास है। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के माध्यम से विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। उन्होंने कहा, "विधेयक इस समय राष्ट्रपति के पास है।"शिंदे ने प्रक्रिया की व्याख्या करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय के पास विधेयक आने के बाद राज्य की विधायिका का मत लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय अपनी सिफारिशों को मंत्रिमंडल को भेजेगा। शिंदे ने कहा कि इसके बाद अंतिम रूप से विधेयक को संसद को भेजा जाएगा।  शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति राज्य विधानसभा को अपना रुख रखने के लिए कितना समय देंगे। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2004 में तेलंगाना राज्य के गठन का वादा किया था और वर्ष 2009 में नए राज्य के गठन का फैसला किया गया। शिंदे ने कहा कि कानून केंद्र सरकार को बिना राज्य विधानसभा के प्रस्ताव के भी नए राज्य के गठन का अधिकार प्रदान करता है। बहरहाल, उन्होंने कहा कि विधेयक को विचार के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा के पास भेजा जाएगा। शिंदे ने इस बात का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया कि तेलंगाना राज्य के निर्माण का विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित होगा या नहीं।