5 Dariya News

लता मंगेशकर ने दादा साहेब फालके को श्रद्धांजलि अर्पित की

5 Dariya News

मुंबई 30-Apr-2017

स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने रविवार को भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले फिल्मकार दादा साहेब फालके की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दादा साहेब फालके ने वर्ष 1913 में भारत की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' बनाई थी।लता ने रविवार को ट्विटर पर कहा, "भारतीय फिल्म उद्योग के जनक दादा साहेब फालके जी को कौन भूल सकता है। आज (रविवार) उनकी जयंती है। मैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।"उल्लेखनीय है कि फरवरी 1944 में 73 वर्ष की आयु में दादा साहेब का निधन हो गया था। उन्होंने 'मोहिनी भस्मासुर', 'लंका दहन', 'श्री कृष्ण जन्म' और 'गंगावतरण' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।