5 Dariya News

ग्लोबल बाजार में उद्योग को परिवर्तन और प्रतिस्पर्धा के लिए कहा

अपना झण्डा बुलंद करने के लिए अनुसंधान और विकास पर बल

5 दरिया न्यूज

एस.ए.एस.नगर 10-Dec-2013

पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मदन मोहन मित्तल ने आज राज्य के सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमियों पर चीनी आयात के प्रतिकूल प्रभावों सम्बन्धी अपनी अशंका व्यक्त की तथा उन्होंने कहा कि वह इसके लिए विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा करने हेतू पूरी तरह तैयार है तथा वह इस खेल में चीन को हरा देंगें।इण्डियन स्कूल ऑफ बिजनैस में द्वितीय सत्र में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के अन्तर्गत लाईट इंजीनियरिंग और एमएसएमई पर निवेश प्रस्तावों को आमंित्रत करने के लिए ‘इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की ओर’ की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के उद्योग मंत्री ने कहा कि पंजाब लघु और मध्यम उद्योग के विकास में बेहतरीन कारगुजारी दिखाने में पूरी तरह सक्षम है और पंजाबी उद्यमियों ने आतंकवाद और मुश्किल के समय में भी लाईट इंजीनियरिंग, हैंड टूल्स और साइकिल उद्योग में उत्कृष्ठता में भी समस्त विश्व को अपनी उद्यमिता के कोशल को दिखाया। पंजाबी उद्यमियों ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी विशेष जगह बनाई है और वह जगह पंजाबी उद्यमिता कौशल के कारण ही है।उभरते उद्यमियों द्वारा उठाए गये मुद्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि भारतीय उद्यमियों के पास इतनी क्षमता तथा समर्था है कि वह चीनी भरमार की चुनौतियों का सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें चीन को बैंच मार्क के रूप में नहीं देखना चाहिए बल्कि उनके अपने खेल में उनसे भी आगे सोचना चाहिए। 

पंजाब सरकार की ओर से पूरा सहयोग ओर समर्थन का वादा करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि नई निवेश विकास नीति जिसका उद्घाटन पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा किया गया, लघु तथा मध्यम उद्योग के विभिन्न पहलुओं की प्रगति को उजागर करती है और यह आर्थिक खुशहाली और प्रगति के नए युग का सूत्रपात करेगी।अनुसंधान और विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रत्येक उद्यमी को अनुसंधान एवं विकासगतिविधियों पर अपने कुल निवेश का कम से कम दस प्रतिशत निवेश करना चाहिए ताकि उपभोक्ता और बाजार की जरूरतों अनुसार उत्पादन का विकास किया जा सकें। उन्होंने कहा कि नए आर्थिक परिदृश्य में उपभोक्ता राजा है और बाजार में उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रखा जाता है।विचारविमर्श में भाग लेते हुए मेजिस्टिक आटो के चेयरमैन श्री महेश मुंजाल ने पंजाब में हीरो इंडस्ट्रीज़ के विकास सम्बन्धी कहा कि पंजाब लघु उद्योग के लिए स्वर्ग है जहं औद्योगिक वातावरण, सस्ते श्रमिकों के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओद्यौगिक विकास में पूरा समर्थन हासिल है।मनीपाल अस्पताल के चेयर श्री स्वामीनाथन डी, के डी डी एल लिम. के एम डी श्री यशोवधान साबू, एम न्यू स्वेन गुुु्रप श्री उपकार अहुजा ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इससे पूर्व उद्योग और वाणिज्य के प्रधान सचिव श्री कर्ण अवतार सिंह ने नई ओद्यौगिक नीति की मुख्य विशेषताओं और नए उद्यमियों के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार रखे।