5 Dariya News

हरियाणा के 11 कस्बे खुले में शौच से मुक्त

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Apr-2017

केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा के 11 शहरों/कस्बों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री, नायडू ने यहां मीडिया से कहा, "हरियाणा में बाकी बचे शहर/कस्बे भी 25 सितंबर तक खुले में शौच से मुक्त कर दिए जाएंगे।"नायडू और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन 10 कस्बों में कुरुक्षेत्र जिले में थानेसर, शाहबाद, लाडवा और पहोवा, सिरसा जिले में सिरसा, मंडी डबवाली, एलनाबाद, रानिया और कालनवाड़ी, तथा पानीपत शहर शामिल हैं।नायडू ने शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की और हरियाणा सरकार द्वारा स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु गुरुग्राम, करनाल और रोहतक शहरों में लांच किए गए स्वच्छ एप की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी एप लांच किए जाने चाहिए।